कृषि में रोजगार की अपार संभावनायें
Updated: Jan 20
आर्गेनिक खेती और हेल्दी फूडिंग के बढ़ते प्रचलन के कारण देश के कृषि क्षेत्र में रोजगार की संभावनायें बढ़ी हैं अध्ययन के अनुसार,
भारतीय किसान खेती करने में तेजी से मशीन को अपना रहे हैं और सरकार ने भी बजट में इस क्षेत्र पर बौछार कर दी है जिससे इसके विकास की संभावना और बढ़ी है। इसके अलावा सरकार का महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2022 तक किसानों की आयु दोगुनी करने का है और आर्थिक सर्वेक्षण मे कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर तीन फीसद से बढ़कर 5.3 फीसद तक पहुंच गई है । इंडिड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार ने कहा कि भारत में करियर बनाने के लिए कृषि एक अच्छा क्षेत्र है, जिसे बाजार और सरकार सभी मिलकर बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन युवाओं की घटती रुचि को देखते हुए उनमें इसके प्रति जागरुकता लाने की जरूरत है। उन्हें इस बात के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है कि वे कृषि और कृषि आधारित बाजार की ओर रुख करें।
सरकारी पोर्टल से सम्बंधित यूपी भूलेख मध्य प्रदेश भूलेख यूपी राशन कार्ड पैन कार्ड स्टेटस आधार कार्ड PFMS पोर्टल आज का मंडी भाव A to Z फुल फॉर्म मोबाइल टेक्नोलोजी Currency
Cricket नरेगा योजना पीएम किसान योजना पीएम किसान स्टेटस किसान क्रेडिट कार्ड किसान सम्मान स्कीम Modi Yojana