PAN card Apply and Correction Process in Hindi
Updated: Dec 28, 2020
पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे और कार्ड में परिवर्तन और सुधार (जैसे जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नंबर ) कैसे करे | PAN card Apply and Correction Process in Hindi
स्थायी खाता संख्या या पैन कार्ड एक राष्ट्रीयकृत पहचान पत्र है. पैन के बिना आप कोई वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे. यह भारतीय आयकर विभाग है जो इस 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक और अद्वितीय खाता संख्या को कर-भुगतान करने वाले व्यक्ति, कंपनी या HUF को आवंटित करता है. इसकी आजीवन वैधता है. इस लेख में हम यह पता लगाएंगे कि पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें.
पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for PAN card?)
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा पैन कार्ड के डेटा में बदलाव या सुधार के अनुरोध भी ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप एनएसडीएल (NSDL) की वेबसाइट या यूटीआईआईटीएसएल वेबसाइट (UTIITSL) पर आवेदन किया जा सकता है.
दोनों को आयकर विभाग की ओर से पैन जारी करने या पैन में परिवर्तन/सुधार करने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है. ऑनलाइन प्रक्रिया पैन प्राप्त करने का सबसे अधिक परेशानी रहित तरीका है. आवेदक को केवल संबंधित प्रसंस्करण शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना और जमा करना आवश्यक है. सत्यापन दस्तावेजों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां या तो एनएसडीएल या यूटीआईआईटीएसएल को डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं.
अगर पैन कार्ड खो गया हैं तो क्या करे (What to do when PAN card is lost)
यदि आपका पैन कार्ड कही खो गया हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर REPRINT PAN पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.